तीजा त्योहार के पूर्व महापौर ने आयुक्त, अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में स्वच्छता दीदीयो को साड़ी का किया वितरण
राजनांदगांव रमेश निवल बालू खबर योद्धा।। नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता दीदीयो को समय समय पर वर्दी, साड़ी, रैन कोट के अलावा अन्य सुरक्षागत सामग्री का वितरण किया जाता है।
इसी कडी में आज तीजा त्योहार के पूर्व महापौर मधुसूदन यादव एवं आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यो व पार्षदों की उपस्थिति में नगर निगम के महिला सफाई कर्मियों तथा स्वच्छता दीदीयो को साड़ी का वितरण किया।
महापौर श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ के पारंपरिक त्योहार तीजा के पूर्व आज महिला सफाई कर्मियांे तथा स्वच्छता दीदीयो को साडी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सफाई कर्मी नगर निगम की प्रमुख कडी है, इनके कारण ही हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ रहता है, और हम स्वच्छ वातारण में निवास करते है। उन्होंने कहा कि आप लोगो की मेहनत से ही इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में गत वर्ष प्राप्त 79 से 65 छलांग मार इस वर्ष 14वॉ स्थान प्राप्त किये, आप सब इसी प्रकार मेहनत करे जिससे आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में स्थान मिल सके। उन्होंने सभी महिला सफाई कर्मियों तथा स्वच्छता दीदीयो को तीज पर्व की बधाई देते हुये, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आयुक्त ने कहा कि हमारे सफाई मित्रो एवं स्वच्छता दीदीयो के सफाई कार्य को देखते हुये इनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इन्हें साड़ी, वर्दी, रैन कोट, बूट तथा अन्य सुरक्षा के सामग्री का वितरण नगर निगम द्वारा समय समय पर किया जाता है, ताकि ये अपने दायित्वों का बिना कोई परेशानी के कुशलता पूर्वक निर्वहन कर सके।
अध्यक्ष श्री वर्मा तथा नेता प्रतिपक्ष श्री पिल्ले ने भी साड़ी वितरण अवसर पर कहा कि सफाई कर्मी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन कर शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने में और अच्छे से अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने तीजा पर्व की महिला कर्मियों को बधाई दी। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित महिला सफाई कर्मी व स्वच्छता दीदी उपस्थित थी।