महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भोरमदेव मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना की बैस ने पदयात्री, कावड़ियों और दर्शनार्थियों को भोजन-प्रसाद भी परोसा
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भोरमदेव मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना की बैस ने पदयात्री, कावड़ियों और दर्शनार्थियों को भोजन-प्रसाद भी परोसा
कवर्धा खबर योद्धा।। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस आज सोमवार को कबीरधाम जिले के एकदिवसीय प्रवास पर रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ कबीरधाम ( कवर्धा) ग्राम चौरा में स्थापित ऐतिहासिक,पुरातत्विक, धार्मिक, पर्यटन महत्व स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर पहुँच कर विशेष पूजा-अर्चना की और राज्य की प्रगति एवं खुशहाली के लिए कामना की।
श्री बैस ने भोरमदेव मंदिर परिसर के समीप ज्वाईन हैंडस क्लब द्वारा संचालित भोजन-भंडारा स्थल पहुँच कर कावड़ियों और पदयात्रियों सहित दर्शनार्थियों को भोजन-प्रसाद भी परोसा।
श्री बैस के साथ विधायक धरमजीत सिंह ने भी पूजा अर्चना की और कावड़ियों से भेंट कर सभी का हालचाल जाना।