कवर्धा के पूर्व विधायक डॉ साहू ने आक्सीजन जोन में लगाए पौधे

कवर्धा के पूर्व विधायक डॉ साहू ने आक्सीजन जोन में लगाए पौधे
बेमेतरा खबर योद्धा ।। हाई स्कूल कठिया में पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा निर्माण अधीन ऑक्सीजन जोन में आज पौधारोपण करने के लिए कवर्धा के पूर्व विधायक पूर्व संसदीय सचिव और छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू पहुंचे।
पर्यावरण प्रेमी संगठन की ओर से अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू वृक्षारोपण में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ डीपी वर्मा संगठन अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू सदस्यगण गणेश सेठ, संतोष , राजेंद्र, चम्मन निषाद ,प्रकाश, बलराम ,डिकेन्द्र साहू, शेख शरीफ कुरैशी आदि के द्वारा श्रीफल देकर पूर्व विधायक स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉक्टर साहू के द्वारा ऑक्सीजन जोन में गुलमोहर का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना के भयावह समय में ऑक्सीजन के महत्व को दुनिया ने समझा है वैसे भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए देश में अभी पेड़ों की सख्त आवश्यकता है। वे कुछ समय के लिए संगठन के सदस्य गणेश सेठ के निवास भी पहुंचे जहां उन्होंने संगठन के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। पौधारोपण के पश्चात पूर्व विधायक रायपुर के लिए रवाना हो गए।