मृत मादा भालू और उसके बच्चे का वन विभाग ने किया दाह संस्कार

मृत मादा भालू और उसके बच्चे का वन विभाग ने किया दाह संस्कार
खैरागढ़ खबर योद्धा।। वन परिक्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर पश्चिम परिसर के कक्ष क्रमांक 215 में मादा भालू और उसके बच्चे का शव मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक जांच प्रारंभ की। वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सक व ग्रामीणों की मौजूदगी में नियमानुसार दोनों भालुओं के शवों का दाह संस्कार किया।
प्रारंभिक जांच में भालू के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं, जिससे किसी बाहरी हमले, हिंसक संघर्ष या शिकार किए जाने की संभावना कम प्रतीत होती है। इसके अलावा, शरीर पर किसी प्रकार की गहरी चोट, खरोंच या रक्तस्राव के निशान भी नहीं मिले हैं, जो यह संकेत देता है कि भालू और उसके बच्चे की मृत्यु प्राकृतिक कारणों, किसी बीमारी या आंतरिक वजहों से हो सकती है।
इस दौरान पर डीएफओ एवं वाइल्ड लाइफ वार्डन आलोक कुमार तिवारी, संयुक्त वनमंडलाधिकारी एवं उपवनमंडल खैरागढ़ डॉ. मोना महेश्वरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश कुमार टंडन, असिस्टेंट वेटनरी सर्जन श्रीमती ममता रात्रे, बीट गार्ड श्रीमती प्रतिमा वर्मा समेत वन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।