March 14, 2025

वनों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट  वन मंडल अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश  जंगल में आगजनी की घटनाओं पर काबू करने सतर्क हुए अधिकारी कर्मचारी

IMG-20250314-WA0027

वनों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट 

वन मंडल अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश 

जंगल में आगजनी की घटनाओं पर काबू करने सतर्क हुए अधिकारी कर्मचारी

 

 कवर्धा खबर योद्धा।। ज्यादातर  आगजनी की घटना 15 फरवरी से 15 जून 2025 तक रहता है। इस अग्नि सीजन 2025 में वनों की अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के लिए वनमंडलाधिकारी कवर्धा ने वनक्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र का सतत गश्ती कर आगजनी पर नियंत्रण एवं बचाव के लिए निर्देश दिये जारी किये है। 

   उन्होंने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में समिति गठित कर क्षेत्र का सतत् भ्रमण करते रहने, स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क बनाये रखने, सेटेलाईट के माध्यम से प्राप्त हो रहे सूचना के आधार पर तत्काल फायर प्वाईंट पर जाकर आग बुझाने, गांव में कोटवारो मुनादी कराने, लुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों से ग्रामीणों में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूकता लाने संबंधित निर्देश प्रसारित किये है। 

   कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्र के समस्त उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, स्थानीय वन अमला के द्वारा सतत् भ्रमण कर सेटेलाईट के माध्यम से प्राप्त हो रहे अग्नि प्वाईंट पर जाकर अग्नि बुझाने का कार्य किया जा रहा है। वनमंडलाधिकारी, कवर्धा ने सभी अधिकारियों को होली त्यौहार में विशेष गश्ती कर आकस्मिक घटनाओं पर नजर रखने एवं वन, वन्यप्राणी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने निर्देश दिये।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!