स्टोन क्रशर प्लांट से 1 लाख रुपये की चोरी, फोरमैन फरार
स्टोन क्रशर प्लांट से 1 लाख रुपये की चोरी, फोरमैन फरार
कवर्धा खबर योद्धा (बोडला) – बोडला के सरई मुडघुसरी मैदान में संचालित एक स्टोन क्रशर प्लांट से 1 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। इस चोरी में प्लांट में कार्यरत फोरमैन हेमंत अहिरवार को मुख्य आरोपी बताया गया है, जो घटना के बाद से फरार है।
नरेन्द्र केशरवानी, निवासी वार्ड क्रमांक 05, नगर पंचायत बोडला, ने बोडला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई अरविंद केशरवानी के नाम से पिछले 15 वर्षों से स्टोन क्रशर प्लांट का संचालन हो रहा है, जिसकी देखरेख वह स्वयं करते हैं। इस प्लांट में पिछले 5 वर्षों से हेमंत अहिरवार, पिता मुलायम सिंह, निवासी ग्राम गुजर्रा परासरी (दतिया, मध्यप्रदेश), फोरमैन के रूप में काम कर रहा था।
शिकायत के अनुसार, दिनांक 11 सितंबर 2024 की रात, प्लांट के ऑफिस में रखे लकड़ी के दराज से 1 लाख रुपये चोरी कर लिए गए, जो गिट्टी बिक्री की राशि थी। उस रात, हेमंत अहिरवार ने ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी की। जब चौकीदार गौतरिहा साहू, निवासी मुडघुसरी मैदान, ने उसे रोकने की कोशिश की, तो हेमंत ने उसकी बात अनसुनी कर दी और पैसे लेकर भाग गया।
चोरी की जानकारी मिलते ही नरेन्द्र केशरवानी ने हेमंत अहिरवार की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है। इस घटना के बाद नरेन्द्र ने बोडला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हेमंत अहिरवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने इस मामले में प्रथम दृष्टया धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की जांच पूरी की जाएगी।
स्थानीय लोगों में इस चोरी की घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्लांट के मालिक और अन्य कर्मचारी भी इस घटना से चिंतित हैं, क्योंकि हेमंत अहिरवार लंबे समय से प्लांट का भरोसेमंद कर्मचारी रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।।