December 23, 2024

जिले के इतिहास में पहली बार दिखा ऐसा ,गजब का इग्जाम 1 छात्रा के लिए 7 शिक्षको की लगी ड्यूटी

 ।। खबर योद्धा पंडरिया।।  1 मार्च से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा के बीच पंडरिया के एक स्कूल केंद्र में अजब-गजब तस्वीर सामने आई है। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर (सशिमं) स्कूल में कक्षा 12वीं की सिंगल स्टूडेंट के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अकेले परीक्षार्थी के लिए 7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी।

दरअसल, नगर के एम्बिशन स्कूल, परसवारा और विद्यापीठ स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं-12वीं के बच्चों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को हर साल परीक्षा सेंटर बनाया जाता है। इस बार भी तीनों स्कूल के लिए सशिमं स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाए हैं। समस्या ये है कि परसवारा और विद्यापीठ स्कूल में 10वीं तक कक्षा संचालित है। वहीं एम्बिशन स्कूल में कक्षा 12वीं में एकमात्र छात्रा सुभिक्षा तिवारी है। अन्य विषयों के विद्यार्थी नहीं हैं। इस वजह से परीक्षा केंद्र में छात्रा सुभिक्षा को अकेली ही परीक्षा दिलानी पड़ रही है।

परीक्षा केंद्र का निर्धारण करते समय यदि इस बात का ध्यान अधिकारियों ने दिया होता, तो छात्रा को अकेले परीक्षा दिलानी नहीं पड़ती। पंडरिया बीईओ जीपी बनर्जी ने बताया कि छात्रा एम्बिशन प्राइवेट स्कूल की है। परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी। 4 सब्जेक्ट के एग्जाम हो चुके हैं। पांचवीं और आखिरी परीक्षा 21 को होनी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!