कवर्धा के सरोधाबांध में निकली इतनी बड़ी मछली की मछुआरे हुए हैरान
।। कवर्धा खबर योद्धा।। कवर्धा के सरोधा बांध में 80 किलो मछली मिलने का दावा किया जा रहा है । जो लगातार सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है ।
हम आपको बता दे की कवर्धा का सरोधा बांध जलाशय जहां मछली पालन भी किया जाता है।
वहीं आज सुबह जब मछली पड़ने वाले सरोधा बांध में जाल डालने उतरे तो उनके द्वारा 80 किलो की मछली पकड़ी गई है ।
ऐसा सोशल मीडिया पर चल रहा है हालांकि हम इस बात की पुष्टि तो नहीं करते लेकिन जो वीडियो हमें प्राप्त हुआ है वह सरोधा बांध का ही वीडियो है नजर आ रहा है।