December 23, 2024

तेल से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान नेशनल हाईवे 30 की यह घटना राहगीर देखे रह गए

Screenshot_2024_1109_181730

 तेल से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान
नेशनल हाईवे 30 की यह घटना राहगीर देखे रह गए

 कवर्धा खबर योद्धा।। तेल से भरी हुई ट्रक में अचानक आग लग गई ड्राइवर और कंडक्टरन ने जलती हुई वाहन से कूद कर अपनी जान को बचाया वहीं राहगीर देखे ही रह गए, घटना की जानकारी 112 को दी गई ।।

जाने पूरी घटना क्रम 

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर जबलपुर एन एच30 सिघनपूरी के पास बीती  रात सरसों तेल से भरी ट्रक में लग गई,ट्रक चालक  परिचालक ने कूद कर  अपनी जान बचाई और डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी मोके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंची लेकिन ट्रक को जलने से नही बचा जा सका।

 

सिंघनपूरी के पास हुई घटना

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित सिंघानपुरी के पास सरसों तेल से भरी ट्रक में अचानक बीती   रात 3से 4 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई ट्रक में आग लगने की जानकारी पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने ट्रक रुकवा कर दी ।  चालक  परिचालक ने ट्रक से  कूद कर अपनी जान बचाई है। 

सरसों का तेल लेकर राजस्थान से जा रहे थे रायपुर

सरसों का तेल लेकर राजस्थान से रायपुर ले जा रहे ट्रक क्रमांक RJ 11 JC 0201 में अचानक भीषण आग लग  गई  ट्रक चालक थान सिंह पिता रामस्वरूप तत्काल मौके देख ट्रक से कूद गया वहीं ट्रक चालक ने डायल 112 पुलिस टीम को सूचना किया मौके पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना किया वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन ट्रक बुरी तरह जलकर खाक हो गया है पुलिस मामले पर जांच में जुट गई है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!