फर्जी आदेश पर  हुआ FIR दर्ज

फर्जी आदेश पर  हुआ FIR दर्ज

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के नाम पर 6 शिक्षकों का फर्जी ट्रांसफर आदेश जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवर सचिव आरपी वर्मा ने बताया कि 1 मार्च 2025 को 6 व्याख्याता/शिक्षकों का फर्जी स्थानांतरण आदेश जारी हुआ था।

 

इसकी सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी हैरान रह गए। चूंकि स्कूल शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अधीन है, इसलिए अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। राखी थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!