धान खरीदी में अनियमितता, कुकदूर उपार्जन केंद्र प्रभारी पर एफआईआर

धान खरीदी में अनियमितता, कुकदूर उपार्जन केंद्र प्रभारी पर एफआईआर

जांच में 628 क्विंटल धान मिला कम

अवैध धान परिवहन और भंडारण के 109 प्रकरणों पर हुई कार्रवाई, 11 हजार क्विंटल से अधिक धान जप्त

कवर्धा खबर योद्धा।। जिले के पंडरिया विकासखंड के कुकदूर धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आने पर उपार्जन केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज किया गया है। खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि जिला स्तरीय जांच दल द्वारा किए गए धान स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 628 क्विंटल धान की कमी पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 292 रुपए है। जांच में कमी पाए जाने पर उपार्जन केंद्र प्रभारी अमित बाजपेई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

     इस संबंध में कलेक्टर  गोपाल वर्मा द्वारा समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में धान खरीदी में रीसाइकलिंग रोकने, किसानों की सहमति से रकबा समर्पण सुनिश्चित करने तथा पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। 

अवैध धान के 109 मामलों में 11 हजार क्विंटल धान जप्त

जिले में अब तक अवैध धान के 109 प्रकरण बनाए जा चुके हैं, जिनमें 11,607 क्विंटल धान जप्त किया गया है। इसके अतिरिक्त 46 वाहनों को जप्त कर मंडी एवं थानों की अभिरक्षा में रखा गया है। अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में 23 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। राजस्व, वन, पुलिस, सहकारिता एवं मंडी विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से सतत निगरानी रख रहे हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों की रक्षा और खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!