कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ-बाघिन का रोमांचक दृश्य
बाघ की बाघिन को रिझाने की कोशिश
जंगल के राजा का एक बार फिर शाही अंदाज
बालाघाट खबर योद्धा।। कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ-बाघिन का रोमांचक दृश्य देखने के लिए मिला । जो सोशल मीडिया में छाया रहा ।
ज्ञात हो कि
एक अक्टूबर से कान्हा टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए खुलने के बाद से ही पर्यटकों को बाघों के शानदार नजारे देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक रोमांचक दृश्य इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वयस्क बाघ-बाघिन एक साथ सैलानियों के सामने नजर आए। बताया गया कि यह दृश्य बुधवार को मुक्की जोन में कैमरे में कैद हुआ।

वीडियो में नर बाघ टी-125 और बाघिन टी-106 घास के मैदान से निकलकर पर्यटकों की जिप्सी के सामने आते हैं। बाघ बाघिन को रिझाने की कोशिश करता है, लेकिन अचानक बाघिन दहाड़ मारकर अपना रौद्र रूप दिखाती है। इसके बाद दोनों बाघ कुछ सेकंड के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं। यह नजारा इतना दुर्लभ था कि पर्यटकों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया। 32 सेकंड के इस वीडियो को देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह का व्यवहार बेहद कम देखने को मिलता है और यह बाघों के प्राकृतिक व्यवहार का अद्भुत उदाहरण है। यह वही क्षेत्र है, जहां दो अक्टूबर को दो बाघों के बीच संघर्ष हुआ था।
