April 25, 2025

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख रुपए की अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

IMG-20250205-WA0020

 40 लाख रुपए की अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

 

कवर्धा खबर योद्धा।। आबकारी विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य प्रदेश से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई जिले के चिल्फी आबकारी जांच चौकी के पास की गई, जहां 4437 बल्क लीटर (24650 नग पाव) अवैध शराब, जिसकी बाजार मूल्य 40 लाख 50 हजार 500 रुपए है, जप्त की गई। इस दौरान आरोपी राजेश जामरे को गिरफ्तार किया गया, जो इंदौर (मप्र) का निवासी है और शराब की इस बड़ी खेप को लेकर छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर रहा था।

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की सघन कार्रवाई

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान के तहत अवैध शराब के विक्रय, धारण और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन को लेकर छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के अधिकारियों ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे, ताकि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और होली के त्योहार को देखते हुए जिले में अवैध शराब की तस्करी पर काबू पाया जा सके।

जप्त शराब की विस्तृत जानकारी

आरोपी राजेश जामरे के ट्रक से जप्त की गई शराब में 393 पेटी देशी मदिरा (19650 नग पाव) और 100 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की (5000 नग पाव) शामिल हैं। दोनों प्रकार की शराब नॉन ड्यूटी पैड थी और यह केवल मध्य प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए निर्धारित थी। शराब की कीमत 20 लाख 50 हजार 500 रुपए आंकी गई है, और साथ ही आरोपी के ट्रक को भी जप्त कर लिया गया, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

 

आबकारी विभाग की टीम की सक्रियता

इस कार्रवाई में स्थानीय आबकारी वृत्त बोड़ला के प्रभारी अभिनव कुमार रायजादा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। उनके साथ आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू, अभिनव आनंद बख्शी, रामानंद दीवान, मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, कमल मेश्राम, अमर पिल्ले और इम्तियाज खान सहित सुरक्षा कर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

कड़ी कानूनी कार्यवाही का सामना करेगा आरोपी

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36 और 59(क) के तहत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

आबकारी विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि आगामी दिनों में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान और भी तेज किया जाएगा। आगामी चुनाव और होली पर्व को देखते हुए जिला कबीरधाम में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार सतर्क रहेगा।

 

आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्रवाई के लिए विभाग की टीम को सराहा गया है और यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार को समाप्त किया जा सके।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!