July 24, 2025

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 27 जुलाई को आयोजित होगी आबकारी आरक्षक की परीक्षा

IMG-20250723-WA0009

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 27 जुलाई को आयोजित होगी आबकारी आरक्षक की परीक्षा

 

खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी 27 जुलाई 2025, रविवार को नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, उड़नदस्ता दल एवं सुरक्षा अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

परीक्षा की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे ने जानकारी दी कि जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 केंद्र खैरागढ़ और 2 केंद्र छुईखदान में स्थापित किए गए हैं। परीक्षा में कुल 3050 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा एक पाली में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि फिस्किंग और पहचान पत्र का सत्यापन समय पर किया जा सके। व्यापम के नियमानुसार परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व, यानी 10:30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी परीक्षार्थियों से समय का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर ने व्यापम के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कुमार साखरे ने सभी परीक्षा अधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया और परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देशों की जानकारी दी। परीक्षार्थियों को केवल काले या नीले बाल पेन का उपयोग करने की अनुमति होगी। प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का एकतरफा प्रिंट लाना आवश्यक होगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले वस्त्र पहनकर आना होगा, जबकि फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी। कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना वर्जित होगा। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र – जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड में से कोई एक अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। यदि प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है तो अभ्यर्थी को दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, संचार उपकरण, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच आदि सामग्री पूर्णतः वर्जित रहेगी।

 

परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं और परीक्षार्थियों से अपेक्षा की है कि वे निर्देशों का पूर्ण पालन करें।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!