पर्यावरण प्रेमियों ने किया आयोजन पूर्व विधायक संसदीय सचिव डॉ साहू ने रोपा एक पौधा मां के नाम
पर्यावरण प्रेमियों ने किया आयोजन
पूर्व विधायक संसदीय सचिव डॉ साहू ने रोपा एक पौधा मां के नाम
रायपुर खबर योद्धा।। स्थानीय प्राथमिक विद्यालय देवपुरी में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रेमी संगठन के वरिष्ठ सदस्य विद्या भूषण दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सियाराम साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा विधायक संसदीय सचिव व पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थे। डॉक्टर साहू के द्वारा देवपुरी प्राथमिक विद्यालय में मूनगा का पौधा लगाया गया । उन्होंने संक्षिप्त व सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि प्राणिमात्र के जीवन के लिए पौधों की आवश्यकता है।
उन्होंने स्कूल परिसर में बनाए किचन गार्डन की प्रशंसा करते हुए कहा कि किचन गार्डन में मुनगा का पौधा लगाते हुए उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है उम्मीद है भविष्य में इस पौधे का फल और पत्ते मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए काम आएगा। उन्होंने पर्यावरण प्रेमी संगठन के कार्यों की भी मुक्त कंठ से सराहना की। साथ ही ग्रीन आर्मी के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी संगठन के जिला अध्यक्ष वेदव्यास मिश्रा, के के सींग, विद्याभूषण दुबे, विजय शेवलकर, पूर्व और माध्यमिक शाला के प्राचार्य द्वय श्रीमती सविता शिंदे, एम एल साहू, शिक्षिका ममता देवांगन, नम्रता कोसले ,श्रीमती एक्का , ऋचा देवांगन, अनीता तिवारी, मधु साहू, श्रीमती रेखा महिलांग, श्रीमती हेमलता वर्मा, श्रीमती अनामिका मेश्राम, रेणु शर्मा, अध्यक्ष गुरदीप टुटेजा, विनय चौरे, राजू लाल यादव मोनिका बागरेचा सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्रीमती सविता शिंदे और उनके स्टाफ के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सियाराम साहू का सम्मान शाल श्रीफल से किया गया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक विद्याभूषण दुबे ने किया