March 13, 2025

सेवा का संकल्प को लेकर आज महापौर पद के लिये कांग्रेस से नामांकन किया दाखिला 

IMG_20250128_205736

सेवा का संकल्प को लेकर आज महापौर पद के लिये कांग्रेस से नामांकन किया दाखिला 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। निखिल द्विवेदी ने कहा कि मेरे लिये फक्र की बात है कि जहां मै जन्म लिया वहां कांग्रेस पार्टी ने मुझे शहर के सबसे बड़े पद के लिए दावेदार बनाया है अपना प्रत्याशी बनाया है राजनांदगांव मेरे कर्म और धर्म की भूमि है इस जगह पर जन्म लिया शिक्षा सेवा और संस्कार यही के बड़े बुजुर्गों से शिखा है 

मै आपसे ये नहीं कहूँगा कि मैंने हर एक नागरिक की हक़ की लड़ाई लड़ी है हर वक्त आप सबके लिए हर जरुरत में खड़ा रहा हु मैंने क्षेत्र के हित के लिए लगातार संघर्ष किया तथा युवा शक्ति को एक साथ जोड़े रखने के लिए निरंतर प्रयास करता रहा हु ।

मैंने जो भी किया वो मेरा फ़र्ज़ था आपने मुझे उससे कहीं ज़्यादा प्यार दिया हमेशा मेरे साथ आप सब कंधे से कंधा मिला कर चले उसके लिए मै सदैव आप सब का आभारी रहूँगा।

शहर के हर एक युवा को मै प्रणाम करता हूँ धन्यवाद देता हूँ की आप सब ने मुझे इतना प्यार दिया

और अगर मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाया है तो आपसे पुनः प्यार और आशीर्वाद चाहता हूँ 

आज मुख्य रूप से गिरीश देवांगन , हेमा देशमुख ,जितेंद्र मुदलियार  , बृजेश शर्मा की दिनेश शर्मा हाफिज ख़ान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अपने साथियों की विशेष उपस्थिति में भरा नामांकन ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!