December 23, 2024

मोदी की गारंटी को लागू कराने संयुक्त मोर्चा के बेनर तले कर्मचारी हो रहे लामबंद केंद्र के समान डीए और 18 माह के एरियर्स भुगतान प्रमुख मांग

IMG-20240717-WA0015

मोदी की गारंटी को लागू कराने संयुक्त मोर्चा के बेनर तले कर्मचारी हो रहे लामबंद

केंद्र के समान डीए और 18 माह के एरियर्स भुगतान प्रमुख मांग

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। वर्ष 2018 से आर्थिक तौर पर प्रताड़ित प्रदेश के लाखों कर्मचारी एक बार फिर संयुक्त मोर्चा के बैनर पर लाम बंद हो रहे हैं । इसी तारतम्य में संयुक्त मोर्चा की बैठक इंद्रावती भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने की। 

     छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी मोदी की गारंटी का लाभ दिलाने, केंद्र के समान ड्यू डेट्स से महंगाई भत्ता और 18 महीनों का लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स भुगतान के संबंध में संयुक्त मोर्चा प्रतिबद्ध है ।

      इन मांगों के संबंध में संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री को कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है । इसके अलावा नगरीय निकाय के कर्मचारियों को माह के अंतिम दिवस को वेतन भुगतान हेतु पृथक से ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया।  

 

      बैठक में उपस्थित समस्त वक्ताओं का एकमत से कहना था की वर्तमान में सरकार को सत्ता में आए मात्र 7- 8 महीने हुए हैं ऐसी स्थिति में हड़ताल की बात सरकार से ना की जाए। वक्ताओं का यह भी कहना था कि छग सरकार से मोदी की गारंटी को लागू कराने के लिए केंद्र के बराबर 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता और वर्ष 2018 से वर्ष 2024 तक लंबित महंगाई भत्ता के एरियर्स का भुगतान इन दो सूत्रीय मांगों के संबंध में पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को अवगत कराया जाए। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इस क्रम में संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भी भेंट करेगा। उसके बाद मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में हड़ताल का रुख तय किया जाएगा। 

बैठक मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत एवं संरक्षक तीरथ लाल सेन, प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के संजय सिंह, भोलाराम कीर, कोषालय कर्मचारी संघ के जितेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षक कांग्रेस के सुनील यादव, शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ के पी आर साहू, पेंशनधारी कल्याण संघ के डॉ डी पी मनहर, छ ग कर्मचारी संघ के अशोक नवरे, संचालनालयीन कर्मचारी संघ के राजेश वरकड़े, राज्य शिक्षक संघ के नरेन्द्र सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य संचालनालय से श्याम लाल साहू, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ से करन सिंह अटेरिया, नवीन शिक्षक संघ के विकास सिंह राजपूत, टीचर्स एसोसिएशन के योगेश सिंह ठाकुर, राज्य पेंशनर एवं कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष जयनारायण श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह गौतम, सर्व कर्मचारी अधिकारी महासंघ के दिलीप कुमार चंद्रवंशी, शिक्षक कांग्रेस के शिव गुप्ता, सर्व शिक्षक संघ के महेन्द्र चंद्राकर, मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जी आर क्षत्रिय, विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के संजय तिवारी सहित महेंद्र चंद्राकर भिलाई आदि उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!