बिजली की परेशानी अब याद दिला रही 90 की दशक की कहानी
बिजली की परेशानी अब याद दिला रही 90 की दशक की कहानी
बिजली बंद से कवर्धा हुआ परेशान लोग कर रहे पुराने दिन को याद
डॉ.रमन सिंह और भूपेश बघेल के कार्यकाल को लोग आज याद करते दिखाई दे रहे है । दरअसल पिछले 20 वर्षों की बात करे तो कवर्धा में बिजली बंद होना एक सपने की तरह था लेकिन अब तेज हवा चली नही की लाईट बंद ।
तो कभी थोड़ी बारिश में बिजली बंद मतलब बिजली कब बंद हो जाए इसका भरोसा नहीं । मौसम विभाग तो बारिश की जानकारी दे देता है पर बिजली कब बंद हो जाए इसका भरोसा नहीं । बिजली की परेशानी अब याद दिला रही 90 की दशक की कहानी
कवर्धा खबर योद्धा ।। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु मांग पत्र दिया गया शहर में हो रहे लगातार अघोषित विधुत कटौती से आम जनमानस बहुत ही परेशान है जहां विधुत विभाग द्वारा लगातार मेंटेनेंस के नाम पर अलग अलग दिन 5 से 6 घण्टे तक लाइट बंद कर दी जाती है , जिसे सुधारने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पीयूष सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने सहायक अभियंता को मांग पत्र सौंपा ।
पीयूष सिंह ने बताया कि नगर में मेंटेनेंस के बाद भी लो वोल्टेज व कभी भी लाइट बन्द होने की समस्या से आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , वही जगह जगह ट्रांसफार्मर के दरवाजे खुले होने व विधुत तार की अव्यवस्था से बच्चे खेलते हुए या मवेशी ट्रांसफॉर्मर के संपर्क में आ सकते है जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना है , सहायक अभियंता ने कहा कि जल्द से जल्द शहर को विद्युत व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी ।
ज्ञापन सौपने वाले में मयंक गुप्ता , सौरभ सिंह , दीपक ठाकुर , राकेश साहू , राजा पाली , मनीष साहू , दीपक सिन्हा , दुर्गेश साहू उपस्थित थे ।