चाइनीस मांझा के कारण बुजुर्ग हुआ घायल मेकाहारा में भर्ती

चाइनीस मांझा के कारण बुजुर्ग हुआ घायल मेकाहारा में भर्ती
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। पुलिस की समझाइश और कड़ी चेतावनी देने के बाद भी राजधानी में चायनीज मांझे की बिक्री उपयोग में अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिसका दुष्परिणाम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चायनीज मांझे में फंस कर घायल होने की घटना लगातार बढ़ रही है। हाल ही में, चायनीज मांझे के कारण एक स्कूटी सवार बुजुर्ग व्यक्ति का चेहरा गंभीर रूप से कट गया है। घायल को अंबेडकर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। इससे पहले, 19 जनवरी को चायनीज मांझे की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।
खबरों के अनुसार, अमलीडीह के रहने वाले 61 वर्षीय होमराज ब्राह्मणकर, गुरुवार को स्कूटी से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पंडरी क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर चायनीज मांझे में फंस जाने के कारण उनके मुंह और अंगूठे में गंभीर चोटें आ गईं। घायल को पहले पंडरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, 19 जनवरी को पचपेड़ी नाका के पास सात वर्षीय पुष्कर साहू की चायनीज मांझे से गला कटने के कारण मौत हो हुई थी। साथ ही एक महिला वकील पूर्णशा कौशिक भी पंडरी माल के पास एक्सप्रेस-वे पर चायनीज मांझे में फंसकर घायल हो गई थीं, जिनके गले और हाथ में चोटें आई थीं। चिंता का विषय है कि शहर में प्रतिबंधित होने के बावजूद चायनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, जिससे लगातार हादसों का सामना करना पड़ रहा है।