धान नहीं बिकने से बुजुर्ग किसान परेशान , बेटी की शादी के लिए कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार, दूसरी बार दिया ज्ञापन
कवर्धा खबर योद्धा।। धान खरीदी नहीं होने से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए जिला कलेक्टर से दूसरी बार मदद की गुहार लगाई है। किसान का कहना है कि शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते उसका धान नहीं बिक पा रहा है, जिससे वह बेटी के विवाह की तैयारी नहीं कर पा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनऊ पटेल पिता भगवानी पटेल, निवासी राजानवागांव, एक माह से लगातार तहसील कार्यालय व अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। किसान ने बताया कि उन्होंने 3 एकड़ 14 डिसमिल भूमि में धान की फसल लगाई है, जो फसल विवरण में भी दर्ज है। ग्राम सेवक द्वारा किए गए निरीक्षण में उनके घर में 66 क्विंटल धान पाया गया।
किसान का कहना है कि जब वे धान विक्रय हेतु टोकन कटवाने पहुंचे, तो केवल 40 क्विंटल 80 किलो का ही टोकन काटा गया, जबकि शेष धान अब तक नहीं बिक पाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी आगामी 20–25 दिनों में है और कुल खर्च लगभग 1 लाख 26 हजार 480 रुपये अनुमानित है, जो वर्तमान स्थिति में संभव नहीं है।
पूनऊ पटेल ने भावुक होकर कहा कि जब खबरों में यह सुनने में आता है कि प्रदेश के मंत्री अपने निजी कार्यक्रम के लिए 97 लाख रुपये की मांग कर सकते हैं, तो फिर एक गरीब किसान की बेटी की शादी के लिए 66 क्विंटल धान का समर्थन मूल्य (लगभग 2 लाख 4600 रुपये) सहायता के रूप में क्यों नहीं दी जा सकती।
किसान ने स्पष्ट किया कि जब तक शासन द्वारा उनका पूरा धान नहीं खरीदा जाएगा, वे इसे निजी व्यापारियों को नहीं बेचेंगे।
उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि या तो उनका पूरा 66 क्विंटल धान शीघ्र खरीदा जाए, या फिर धान के समर्थन मूल्य के बराबर 2 लाख 4600 रुपये की सहायता राशि PWD विभाग के माध्यम से उनके निजी पारिवारिक कार्यक्रम (बेटी की शादी) हेतु प्रदान की जाए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस बुजुर्ग किसान की पीड़ा को कितनी गंभीरता से लेता है और समय रहते उसे न्याय व राहत मिल पाती है या नहीं।
बोर्ड परीक्षा के संबंध में जिला स्तरीय बैठक प्रशिक्षण आयोजित परीक्षा संचालन के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश कवर्धा खबर योद्धा।। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी वाई.डी. साहु के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, दुर्गावती चौक, कवर्धा में आज जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बैठक […]
नेत्रदान की प्रेरणा बनीं संगीता जैन, वर्षों बाद जिले में हुआ नेत्रदान कवर्धा की संगीता जैन का निर्णय समाज के लिए अनुकरणीय कवर्धा खबर योद्धा।। वर्षों बाद कबीरधाम जिले में नेत्रदान की एक मिसाल कायम हुई है, जिसने पूरे जिले को संवेदनशीलता और सेवा-भावना का संदेश दिया है। जिले की श्रीमती संगीता जैन 56 वर्ष […]
मवेशी लावारिस स्थिति में मृत पाया जाता है, तो उसके कफन-दफन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं कोटवार की होगी मृत मवेशियों के अनुचित निस्तारण पर पुलिस की सख्ती – थाना परिसर में सरपंच, कोटवार एवं व्यवसायियों की चेतावनी कवर्धा खबर योद्धा ।। थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में लगातार प्राप्त हो रही सूचनाओं के […]