December 23, 2024

85 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यां मतदाताओं को बैलेट के जरिए घर जाकर कराया मतदान

IMG-20240429-WA0037

रायपुर खबर योद्धा ।। जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर होम वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें खास मतदान दल 85 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यां मतदाताओं को बैलेट के जरिए घर जाकर मतदान करवा रहे हैं। रायपुर लोकसभा में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पोस्टल बैलट के साथ होम वोटिंग मतदान रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर ने सभी मतदान दल प्रमुखों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया । इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, एडीएम देवेन्द्र पटेल, नोडल अधिकारी बृजेश सिंह, एसडीएम नंदकुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे थे। रायपुर लोकसभा में अंतरगर्त आने वाले 9 विधानसभा सीट में 622 सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार को प्रयोग कर रहे है। इनमें सबसे अधिक अभनपुर विधानसभा में 130 मतदाता,रायपुर ग्रामीण में 85 ,रायपुर दक्षिण 67, धरसींवा 66 , बलौदा बाजार 63, आरंग 60 , रायपुर पश्चिम 56, भाटापारा 50,रायपुर उत्तर के 45 वोटर होम वोटिंग करेंगे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!