December 23, 2024
IMG-20240702-WA0042

 कवर्धा के सिग्नल चौक पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन  

कवर्धा खबर योद्धा।। जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कहा फिरोज खान के पोता राहुल गांधी को हिंदू समाज से नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी में कार्य कर रहे हिंदू नेताओं को सोचना चाहिए और अपने दिशाहीन बढ़ बोले नेता राहुल गांधी को समझाएं कि वह हिंदू समाज से माफी मांगे ।

 

जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ने कहा स्वामी विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिंदू है भारत देश में सनातन धर्म था सनातन धर्म है और सनातन धर्म रहेगा जिस प्रकार राहुल गांधी ने हिंदू समाज को देश के मंदिर सामान संसद में हिंसा करने वाला समाज बोला जो की बहुत ही निंदनीय है इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नपा अध्यक्ष मनहरण कौशिक प्रदेश मंत्री ठाकुर पीयूष सिंह जिला मंत्री सुरेश दुबे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खिलेश्वर साहू रवि राजपूत अशोक चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर,

मनोज वैष्णव मिथलेश बंजारे जिला मंत्री हेमचंद चंद्रवंशी अरविंद वर्मा रामविलास चंद्रवंशी मिडिया प्रभारी योगेश ठाकरे मंडल अध्यक्ष गण् अनिल साहू, यशवंत साहू अमित चंद्रवंशी सुदर्शन कुंभकार मीनू साहू दुर्गेश दुबे रमाकांत चन्द्रवंशी,योगेश महाजन मुकेश सेन दीपक सोनू उपस्थित रहे। 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!