July 31, 2025
IMG-20250427-WA0076

पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए गए नारे

 पहलगाम घटना के विरोध में किया पुतला दहन

 कवर्धा खबर योद्धा।। पहलगाम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर गोली मारने की बर्बरता पूर्ण घटना में जिनकी जानें गई है उसके प्रतिकार स्वरूप सीनियर सिटीजन समिति कबीरधाम के सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष  मदन तंबोली, सचिव  चंद्रहास ठाकुर , कोषाध्यक्ष  बी पी सोनी और प्रांतीय संयोजक  एस एस जैन के नेतृत्व में वीरस्तम्भ सिग्नल चौक में आज रात्रि 7बजे आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी से मांग की गई है कि ऐसे कायरतापूर्ण कार्यवाही का तत्काल बदला लिया जाए।देश की जनता आपके हर कदम का पुरजोर समर्थन करती है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!