अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई रवि देवांगन पिता शत्रोहन देवांगन के पास से अवैध शराब जप्त, लोहारा पुलिस ने की कार्यवाही

अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
रवि देवांगन पिता शत्रोहन देवांगन के पास से अवैध शराब जप्त, लोहारा पुलिस ने की कार्यवाही
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में लगातार कार्यवाही का दौर जारी है । अवैध शराब बिक्री सहित बेवजह देर रात तक घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ ही 28/12/2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिल्हाटी बस स्टैंड के पास स्थित रवि चिकन सेंटर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों में रवि देवांगन (पिता: शत्रोहन देवांगन, उम्र: 27 वर्ष, निवासी: सिल्हाटी) के कब्जे से एक काले-नीले रंग के थैले में 21 पौवा देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 ML भरी हुई, कुल 3.780 बल्क लीटर, मूल्य ₹1890) और आकाश जोगी (पिता: स्व. भुवन जोगी, उम्र: 26 वर्ष, निवासी: लाखाटोला) के पास से शराब बिक्री की नगद रकम ₹400 जब्त की गई।
गवाहों की उपस्थिति में जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹2290 आंकी गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना स/लोहरा में अपराध क्रमांक 352/24, धारा 34(1)(ख) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिले में अवैध शराब, जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।