December 23, 2024

ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप रायपुर की दिव्या ने हांगकांग में जीता कांस्य पदक 

IMG-20241201-WA0047

ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप

रायपुर की दिव्या ने हांगकांग में जीता कांस्य पदक 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक हांगकांग में आयोजित ईस्ट इंडिया म्यु थाई चैंपियनशिप में रायपुर की दिव्या अग्रवाल 45 kg वजन वर्ग में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता। हांगकांग की खिलाड़ी होई ई वांग के साथ दिव्या का सेमीफाइनल मैच हुआ। 

 

     IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के तत्वावधान में हॉंगकॉंग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही “ब्लू कॉर्नर” से रायपुर की दिव्या अग्रवाल का सेमीफाइनल में “रेड कार्नर” से हॉंगकॉंग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग (Hoi yi Wong)” से मुकाबला हुआ।

 

फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते “बगैर चेस्ट गार्ड” के खेले जाने वाले “फुल कॉन्टैक्ट गेम” में दिव्या ने फाइनल में प्रवेश के लिए पूरा जोर लगा दिया। पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत वार करते हुए दोनो खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे थे । भारत की दिव्या अग्रवाल को दो कॉउंट मिलने के बाद “प्लेयर सेफ्टी” पॉवर का उपयोग करते हुए सेन्टर रेफरी ने मुकाबला वही रोक हॉंगकॉंग की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया इस निर्णय से भारत की दिव्या अग्रवाल को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

 

 उल्लेखनीय है कि महज तीन वर्ष पहले म्यु थाई खेल के क्षेत्र में कदम रखने वाली दिव्या अब तक नेशनल तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। दिव्या स्थानीय अग्रसेन महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। इसके पूर्व जगदलपुर में प्राथमिक शिक्षा और राजकुमार रायपुर कॉलेज हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई कर चुकी दिव्या का पहली बार भारतीय टीम के लिए चयन हुआ है। उनके पिता अजय अग्रवाल व्यवसाय और मां नीलिमा अग्रवाल ग्रहणी है।छ

   दिव्या के इस उपलब्धि पर ग्रीन आर्मी के नवनियुक्त जोन अध्यक्ष विनय चौरे, के वी अग्रवाल विद्याभूषण दुबे विजय शेवालकर, सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष शरद गुप्ता आदि ने बधाई दी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!