डाइंग केडर समाप्त कर कुष्ठ कर्मचारियों को दिलाई जाएगी पदोन्नति – हर्षिता बघेल कुष्ठ रोग समाप्त कर स्वस्थ समाज निर्माण करने में कुष्ठ कर्मचारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका – मनोज अग्रवाल

डाइंग केडर समाप्त कर कुष्ठ कर्मचारियों को दिलाई जाएगी पदोन्नति – हर्षिता बघेल
कुष्ठ रोग समाप्त कर स्वस्थ समाज निर्माण करने में कुष्ठ कर्मचारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका – मनोज अग्रवाल
35 वर्षो के बाद डोंगरगढ़ में फिर से मिले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनने के बाद से अपनी पदोन्नति की बाट जोह रहे कुष्ठ कर्मचारियों के साथ न्याय होगा। उनकी पदोन्नति में आ रही समस्त बाधाओं को दूर कर पदोन्नति दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उक्त उद्गार डोंगरगढ़ की विधायिका हर्षिता स्वामी बघेल के हैं । श्रीमती बघेल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त और सेवारत कुष्ठ कर्मचारियों के सम्मेलन के समापन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो भर्ती एवं पदोन्नति नियम में संशोधन के लिए शासन का ध्यान विधानसभा के माध्यम से भी दिलाया जाएगा। विधायक श्रीमती बघेल ने यह भी कहा कि कुष्ठ कैडर के जिन पदों को डाइंग केडर घोषित किया गया है उन पदों को फिर से सृजित कराने के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधायिका श्रीमती बघेल के इस घोषणा का सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित हर एक कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि पृथक राज्य बनने के 25 वें वर्ष पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के सेवानिवृत और सेवारत स्वास्थ्य विभाग के कुष्ठ केडर के कर्मचारियों का दो दिवसीय सम्मेलन डोंगरगढ़ में आयोजित किया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन डोंगरगढ़ बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के द्वारा मां सरस्वती मां बमलेश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागृति लाकर इस रोग को समूल नष्ट करने में आप लोगों की सबसे बड़ी भूमिका रही है। श्री गुप्ता ने बमलेश्वरी ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया उन्होंने बताया कि सर्व सुविधा युक्त 100 बिस्तर अस्पताल और प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भी जानकारी उनके द्वारा दी गई।
संवेदना व सरोकार सम्मेलन के मुख्य सूत्रधार रामदास गर्ग सतना, आर के थवाईत, संतोष चौहान, नेहरू शर्मा सी एस गायकवाड, अशोक सिंह, घनश्याम चौधरी,संतोष चौहान और आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों के द्वारा शाल श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
सम्मेलन को अतिथियों के अलावा रामदास गर्ग, वीरेंद्र नामदेव, विजय परसाई, ललित मानिकपुरी, रजनीश विश्वकर्मा कटनी, अशोक सिंह, आर के थवाईत, रमेश सोनी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामदास गर्ग और प्रमोद तिवारी के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन बिलासपुर के अविनाश शर्मा ने किया। उल्लेखनीय है कि 35 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश राज्य के दौरान कुष्ठ कर्मचारियों का सम्मेलन डोंगरगढ़ में ही आयोजित किया गया था। समापन दिवस के दिन अगला संयुक्त सम्मेलन महाकाल की नगरी उज्जैन में किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन में आए समस्त कर्मचारियों और पेंशनरों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।