दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई का आकस्मिक निरीक्षण

दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई का आकस्मिक निरीक्षण
खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, सेवाओं और बुनियादी ढांचे का जायजा लिया। वही जांच कक्ष, दवा वितरण केंद्र, और प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा, प्रसव और टीकाकरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी हासिल की।
इस दौरान दुर्ग संभाग आयुक्त राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों से बात की। उन्होंने उनके कामकाज, चुनौतियों और सुझावों के बारे में जानकारी हासिल की। श्री राठौर ने निर्माणाधीन पोस्टमार्टम भवन का कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि अनुपयोगी एवं जर्जर स्थिति में है, उसे डिसमेन्टल कराने के निर्देश दिए। ताकि अस्पताल परिसर में पर्याप्त जगह मिल सके। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।