July 31, 2025

नशा करना कोई शान की बात नहीं” विषय पर ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता आयोजित

IMG-20250730-WA0114

नशा करना कोई शान की बात नहीं” विषय पर ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता आयोजित

प्रकृति की आकृति को नशा से नाश कर विकृति की ओर जाने से बचाना है:- डॉ. वर्णिका शर्मा

 

रायपुर खबर योद्धा ।। आज सर्किट हाउस में कार्टून वॉच द्वारा “नशा करना कोई शान की बात नहीं” विषय पर ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और संदेशों को खूबसूरती के साथ कागज़ पर उकेरा। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता लाना था।

इस मौके पर देशभर के प्रख्यात कार्टूनिस्टों के नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित कार्टूनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर किया। अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. वर्णिका शर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए अपने बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, “काश हम भी दो चोटी बांधकर उस बचपन में लौट सकते जब हम मैगज़ीन में सिर्फ कार्टून ढूंढते थे।” उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा आज के युवा वर्ग को बर्बादी की ओर ले जा रहा है और हम प्रकृति की आकृति को नशे से नाश कर रहे है और उसे विकृति की ओर लेके जा रहे है, कार्टून स्वयं बनने में खुशहाली नही है, कार्टून पढ़ के कार्टून वॉच करके उस कार्टून को आत्मसात करने में खुशहाली है। कार्यक्रम की खास बात के रूप में सभी अतिथियों के साथ डॉ. वर्णिका ने भी कार्टून ड्रॉ किया।

 

प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें: प्रथम स्थान – अपेक्षा ठाकुर द्वितीय स्थान – सौम्य देशमुख तृतीय स्थान – प्रतिभा बघेल को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर कार्टून वॉच मैगज़ीन का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में सीएसआईडीसी के चेयरमैन  राजीव अग्रवाल छत्तीसगढ़ एपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, कवियत्री श्रीमती शशि दुबे, आयोजक श्री त्रिंबक शर्मा एवं श्रीमती आरती शर्मा सहित वरिष्ठ जन पस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!