डॉ .रमन सिंह शोक संवेदना व्यक्त करने लोहिया परिवार पहुंचे
राजनांदगांव खबर योद्धा।। विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह आज अपने व्यस्त प्रवास से समय निकलकर भारतीय जनसंघ के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय रामगोपाल जी लोहिया के कामठी लाइन स्थित निवास पहुंचे । ज्ञातव्य है कि गत शुक्रवार को लोहिया परिवार के विष्णु प्रसाद लोहिया की धर्मपत्नी श्रीमती मणि देवी लोहिया का देहावसान हो गया था ।
डॉ. सिंह ने लोहिया परिवार पहुंचकर श्रीमती मणि देवी लोहिया के तेलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त की । इस दौरान प्रमुख रूप से संतोष लोहिया , अशोक लोहिया , अजय लोहिया , योगेश लोहिया , मुकेश लोहिया , महापौर मधुसूदन यादव , जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत , संतोष अग्रवाल , सचिन सिंह बघेल , सौरभ कोठारी , दिनेश गांधी राजेश शर्मा , प्रशांत अग्रवाल सहित अनेक नेता उपस्थित थे ।