March 12, 2025

दिवानटोला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु डॉ. रमन सिंह ने दी 5 लाख की स्वीकृति

IMG-20250119-WA0050

दिवानटोला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु डॉ. रमन सिंह ने दी 5 लाख की स्वीकृति

पूर्व सांसद मधुसूदन ने किया वार्ड वार्ड नं.02 दिवानटोला में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालू।।शहर के वार्ड नं.02 नवागॉव क्षेत्र अंतर्गत दीवानटोला में स्थानीय नागरिकों एवं वार्डवासियों की मांग पर डॉ0 रमन सिंह, अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव ने विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण हतु 5 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान की है। दिवानटोला स्थित तालाब के किनारे कार्यकर्ताओं व वार्डवसियो के समक्ष, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने उक्त सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। महिला वार्डवासियों की इस विशेष मांग को पूर्व सांसद मधु ने डॉ, रमन सिंह, अध्यक्ष छ.ग. विधान सभा एवं विधायक राजनांदगॉव के समक्ष प्रस्तुत करते हुए तत्संबंध में राशि स्वीकृति हेतु आग्रह किया था।

जिसपर सहमति जताते हुए डॉ. रमन सिंह की अनुशंसा पर विधायक निधि मद से 5 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुॅचे पूर्व सांसद मधु का वार्डवासियों ने पुष्पहार पहनाकर एवं तिलक लगाकर हर्षोल्लास से स्वागत किया। पश्चात् वार्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद मधुसूदन ने अपने करकमलों से भूमिपूजन कार्य संपन्न किया। इस दौरान पूर्व सांसद के साथ भाजपा नेतागण एवं वार्डवासीगण किसुन यदु, सावन वर्मा, मनीष जैन, संजय देवांगन, अफजल खान, भीषम देवांगन, राजेश कामड़े, रामरतन सिन्हा, थानेश्वर मानिकपुरी, प्रदीप दास, राजकमार निर्मलकर, शिवरतन सिन्हा, श्री येड़े, कपिल नेताम, शीतल पटेल, शीला परेता, यामिनी साहू, कविता मानिकपुरी एवं अन्य मौजूद रहे।

तदुपरान्त वार्डवासियों ने पूर्व सांसद को तालाबपार में पचरी निर्माण की आवश्यकता से अवगत कराते हुए स्थल निरीक्षण के लिये अनुरोध किया । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने तालाब के किनारे पचरी निर्माण हेतु वार्डवासियो के साथ प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य स्वीकृति दिलवाने का अश्वासन दिया है। भूमिपूजन कार्यक्रम के अंत में वार्डवासियों ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु डॉ0 रमन सिंह एवं पूर्व सांसद मधुसूदन को धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शित किया। भूमिपूजन के इस आयोजन के उपरान्त प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने वार्डवासियों के साथ तालाबपार में स्थित  नागेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की एवं वार्डवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निदान किया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!