देशी, विदेशी मदिरा दुकानें इस दिन रहेगा बंद
कबीरधाम जिले में 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित

कवर्धा खबर योद्धा।। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को कबीरधाम जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस के तहत जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3 (ग) पर्यटन बार, मद्यभण्डारण भाण्डागार तथा मदिरा दुकानों से संलग्न सभी अहाते पूर्णतः बंद रहेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शुष्क दिवस के दौरान मदिरा का किसी भी प्रकार का अवैध विक्रय, धारण एवं परिवहन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
