खाना नहीं देने कि बात पर पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी
जंगल से पुलिस ने किया मांगीलाल बैगा गिरफ्तार

खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के अंतर्गत ग्राम लालपुर में हत्या की घटना घटित होने की सूचना पर हमराह स्टाफ के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव के सूचना तस्दीक हेतु ग्राम लालपुर पहुचकर घटना के संबंध में प्रार्थीया नीरा बाई एवं अन्य ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 14.03.2025 को मांगीलाल बैगा ने अपनी पत्नि कुंवरिया बैगा उम्र 25 साल को होली त्यौहार में खाना नही देने की बात से नाराज होकर अपनी पत्नि कुंवरिया बैगा के साथ हाथ मुक्का लात एवं बांस के डण्डा से मारपीट किया था जिससे कुंवरिया बैगा की मृत्यु दिनांक 15.03.2025 को हो गई।
प्रार्थीया की सुचना पर थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 103(1) बीएनएस0 कायम कर विवेचना में लिया गया था घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मांगीलाल बैगा फरार चल रहा था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देष दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेष कुमार गौतम एवं तात्कालिन एसडीओपी गण्डई आशा रानी एवं वर्तमान एसडीओपी मानक राम कश्यप के मार्गदर्षन में पुलिस टीम गठित किया गया तथा आरोपी पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाया गया था कि आज दिनांक 22.03.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी मांगीलाल बैगा अपने घर गांव लालपुर आया हुआ है तथा लुक छिप रहा है कि सूचना पर अधिकारियों एवं थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव को अवगत कराकर निर्देशानुसार ग्राम लालपुर जाकर आरोपी मांगीलाल बैगा को घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी मांगीलाल बैगा पिता भागेला बैगा उम्र 33 साल साकिन ग्राम लालपुर थाना साल्हेवारा जिल केसीजी0 (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना साल्हेवारा से उप निरी, देवाराम भास्कर, सउनि, गणेश राम निर्मल, पी,आर, छत्रपाल पैकरा, अनंत रामटेके, दीपक भोई, आरक्षक भुवन पोर्ते, संजय दिवाकर, एम,आर, गंगोत्री धुर्वे का विशेष योगदान रहा।।
