तीन वर्ष में 3 गोल्ड मेडल जीतने वाली छग की दिव्या का चयन भारतीय टीम में मुख्यमंत्री से मिलना चाहती है दिव्या
तीन वर्ष में 3 गोल्ड मेडल जीतने वाली छग की दिव्या का चयन भारतीय टीम में
मुख्यमंत्री से मिलना चाहती है दिव्या
रायपुर खबर योद्धा।। आगामी 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक हांगकांग में आयोजित होने जा रहे ईस्ट इंडिया म्यु थाई चैंपियनशिप में रायपुर की दिव्या अग्रवाल 45 kg वजन वर्ग में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। महज तीन वर्ष पहले म्यु थाई खेल के क्षेत्र में कदम रखने वाली दिव्या अब तक नेशनल तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
दिव्या स्थानीय अग्रसेन महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। इसके पूर्व जगदलपुर में प्राथमिक शिक्षा और राजकुमार रायपुर कॉलेज हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई कर चुकी दिव्या का पहली बार भारतीय टीम के लिए चयन हुआ है। उनके पिता अजय अग्रवाल व्यवसाय और मां नीलिमा अग्रवाल ग्रहणी है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का 15 सदस्य दल 27 नवंबर को नई दिल्ली से हांगकांग के लिए रवाना होगा। रायपुर के ही अमन यादव को भारतीय म्यूथायी टीम का मैनेजर बनाया गया है । श्री यादव दिव्या के गुरु है इस तरह से गुरु और शिष्य दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा बनकर हांगकांग जा रहे हैं। म्यूथायी कराटे कलारीपायत्तु खेलों में रुचि रखने वाली दिव्या राजकुमार के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करती है।
दिव्या हांगकांग जाने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे से मिलने की इच्छा जाहिर की है।