July 31, 2025

नेशनल हाईवे में जिला कांग्रेस कमेटी ने किया चक्काजाम

नेशनल हाईवे में जिला कांग्रेस कमेटी ने किया चक्काजाम

वाहनों की लगी लंबी कतार,घंटों रहा आवागमन बंद

कवर्धा खबर योद्धा।। जिले के विकासखण्ड बोड़ला स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम परसहा में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की खस्ताहाल तथा चरमाराई व्यवस्था को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्रभर के ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम किया और क्षेत्र के ग्रामीणों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। बताया जाता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा वर्षो से मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों के इस चक्काजाम से नेशनल हाईवे का आवागमन घंटो प्रवाहित रहा और मार्ग के दोनों ओर वाहनो की लम्बी कतारें लगी रही। इस चक्काजाम कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू, कवर्धा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह, कवर्धा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम परसहा जिला मुख्यालय कवर्धा से महज 10 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं। जहां करीब 95 प्रतिशत आबादी आदिवासी समाज की है। लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि इस आदिवासी बाहुल्य ग्राम में न तो सड़क है और न ही मूलभूत सुविधाएं। उन्होने कहा कि करीब 350 की जनसंख्या वाला यह ग्राम प्राधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की पात्रता रखता है लेकिन शासन द्वारा भगवान जाने क्यों इस आदिवासी बाहुल्य ग्राम को पक्की बारहमासी सड़क से वंचित रखा गया है।

 

जबकि ग्रामवासियों द्वारा बीते करीब डेढ़ वर्षो में कई बार शासन प्रशासन तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को पक्की सड़क निर्माण तथा गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया जा चुका है लेकिन स्वीकृति आज तक नहीं दी गई है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम परसहा में पक्की सड़क नहीं होने के कारण न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों को बल्कि क्षेत्र के ग्राम जरती, दशरंगपुर, दौजरी, बिजई, जेवडन सहित अन्य ग्रामों के भी हजारों ग्रामीणों, किसानो और स्कूली विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि बारिश के इन दिनों में पक्की सड़क के आभाव में क्षेत्र के लोगों को पोंड़ी होकर आना जाना करना पड़ रहा है जिससे न सिर्फ समय की बर्बादी हो रही है बल्कि ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इसी प्रकार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू, कवर्धा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह, कवर्धा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम परसहा के ग्रामीण किसानो के खेत में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर बीते करीब दस दिनों से बिगड़ा पड़ा है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को दे दी है लेकिन आज पर्यंत न तो ट्रांसफार्मर सुधारा गया है और न ही बदला गया है। जिससे किसानो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि ग्राम परसहा तथा क्षेत्र के ग्रामीणों की इन्हीं मूलभूत समस्याओं व मांगों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के सामने से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे रायपुर-जबलपुर मार्ग में चक्काजाम किया है। जिसके सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

 

भाजपा सरकार में विकास के दावे खोखले: होरीराम साहू

 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू, कवर्धा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह, ने कहा कि प्रदेश सहित कबीरधाम जिले की जनता से भाजपा ने सत्ता हंथियाने के लिए जो विकास के वायदे और दावे किए थे वे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री आदिवासी समाज से आते हैं और दुर्भाग्य का विषय है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम के ग्रामीणों की मांग पर पक्की सड़क का निर्माण नहीं पा रहा है और वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार की यह आदिवासी समाज के प्रति घोर उपेक्षा है। लेकिन कांग्रेस आदिवासी समाज के साथ है और उसके हक व अधिकार की लड़ाई में उसके साथ खड़ी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!