श्रावण वास में बोलबम पदयात्रियों के व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व बोलबम समन्वय समिति ने की बैठक
श्रावण वास में बोलबम पदयात्रियों के व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व बोलबम समन्वय समिति ने की बैठक
कवर्धा खबर योद्धा ।। श्रावण माह में बूढ़ा महादेव मंदिर एवं भोरमदेव मंदिर में अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है साथ ही जिले के बोलबम समिति एवं अन्य जिलों से आने वाले बोल बम पदयात्रि भी हजारों की संख्या में जल चढ़ाने दर्शन करने मंदिर पहुँचते है । श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन एवं व्यवस्था हेतु उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रशासन को विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए है।
उसी तारतम्य में उनकी टीम ने जिला बोल बम के सदस्यों एवं जिला प्रशासन के साथ बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में समन्वय बैठक कर तैयारियों के संदर्भ में व्यापक चर्चा कर व्यवस्था बनाने की कोशिश की है ।
जिसमें विभिन्न स्थानों में काँवरियों के गरिमापूर्ण आवास, भोजन, विश्राम, सुविधाओं एवं सुगम जलाभिषेक हेतु व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक विमर्श हुआ। कवर्धा से अमरकंटक बस संचालन के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर विमर्श हुआ।
भोरमदेव एवं कवर्धा स्थित बूढ़ामहादेव मंदिर के आसपास प्रकाश व्यस्था एवं काँवरियों के विश्राम स्थल पर अधिक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई।
बोलबम यात्री सम्बंधित समन्वय बैठक में अनिल ठाकुर, कैलाश चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जिला पंचायत सी ई ओ सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, बोल बम यात्रा समन्वय समिति के सदस्य सूर्या केसरी, सुधीर केसरवानी, मनीष मोहन, नरेंद्र मानिकपुरी, निशांत झा उपस्थित रहे।
जिला बोल बम समिति से बीरेंद्र शर्मा, गोपी शर्मा, प्रभात गुप्ता कन्हैया गुप्ता, सनत शर्मा, अजय गुप्ता संतोष गुप्ता आदि ने भी अपनी उपस्थिति रहे ।