विधानसभा सत्र के पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में लिए जाने की सुगबुगाहट
विधानसभा सत्र के पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा
कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में लिए जाने की सुगबुगाहट
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार हरियाणा पैटर्न पर गठित किए जाने की चर्चा है। सब कुछ अगर तय फार्मूले पर हुआ तो, छत्तीसगढ़ की में भी 12 की जगह अब 13 मंत्री होंगे।
जनचर्चा है कि 14 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान ही कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन सत्र से ठीक पहले कैबिनेट विस्तार की प्रबल संभावना है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के कैबिनेट में स्थान मिलने को लेकर अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, सुनील सोनी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, अजय चंद्राकर सहित कुछ नामों की चर्चा जोरों पर है। वैसे भाजपा प्रयोग धर्मी पार्टी मानी जाती है इन नाम के अलावा कुछ नए चेहरे भी शामिल कर दिए जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
निकट भविष्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी होना है। वहीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सरकार के एक वर्ष पूरे होने के बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार ना होने पर सियासी सवाल उठ रहे है। पहले लोकसभा चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
लिहाजा बृजमोहन अग्रवाल के शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सरकार में दो मंत्रियों का पद अब तक खाली है। वर्तमान में मंत्री के रिक्त दो पदों के अलावा यदि इस बार मंत्रिमंडल का विस्तार हरियाणा पैटर्न पर एक अन्य मंत्री किसी को बनाए जाने की भी चर्चा है। यदि ऐसा होता है, तो फिर छग कैबिनेट में दो नही बल्कि तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं।