भगवान श्री जानकीरमण प्रभु को ठंड से बचाने भक्त ने उढ़ाया साल
कवर्धा खबर योद्धा।। बढ़ती ठंड के इस मौसम में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा उदाहरण कवर्धा के कचहरी पारा स्थित श्री जानकीरमण प्रभु देवालय में देखने को मिला। यहां भक्तों ने भगवान श्री जानकीरमण प्रभु जी को ठंड से बचाने के लिए गरम वस्त्र (साल) उढ़ाया। सर्द हवाओं के बीच यह दृश्य भक्ति और प्रेम से ओतप्रोत था।

भक्तों ने बताया कि प्रभु को सर्दी से बचाने का यह कार्य मात्र एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सेवा और स्नेह की अभिव्यक्ति है। जिस प्रकार हम अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखते हैं, उसी प्रकार प्रभु की सेवा में भी ऋतु के अनुसार परिवर्तन किए जाते हैं। यही भाव वास्तविक भक्ति का प्रतीक है।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना, भजन और आरती का आयोजन किया। पूरा वातावरण ‘जय श्रीराम’ और ‘जानकीरमण प्रभु की जय’ के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान से सबके सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
हर वर्ष सर्दी के आगमन पर भक्त इसी प्रकार भगवान को गरम वस्त्र उढ़ाकर अपनी अटूट श्रद्धा प्रकट करते हैं। यह परंपरा न केवल भक्ति की मिसाल है, बल्कि समाज में प्रेम, सेवा और धार्मिक भावना को भी सशक्त बनाती है।
