चोवा साहू को लोक सभा टिकट देने की मांग
|| Khabar Yoddha Rajnandgaon || कांग्रेस कमेटी सहित जिले के कई ब्लाक अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से कबीरधाम जिले से युवा चेहरे को मौका दिए जाने की मांग की है और उन्होने जिले के योग्य युवा चेहरे चोवा साहू के नाम का समर्थन किया है तथा अपनी इस मांग को लेकर एक हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा है।
वहीं जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के मतदाताओं से मिल रहे समर्थन को देखते हुए श्री साहू ने भी राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है। यहां बताना लाजिमी होगा कि राजनांदगांव लोकसभा ओबीसी बाहुल्य सीट है और साहू ओबीसी समाज से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा वे जिला कांग्रेस के एक युवा तथा सक्रिय कार्यकर्ता हैं उन्हें सत्ता के साथ संगठन का भी अच्छाखासा अनुभव है।
साहू कांग्रेस शासनकाल के दौरान जहां कवर्धा कृषि उपज मण्डी के उपाध्यक्ष पद में अपनी सेवा दे चुके हैं वहीं वे संगठन में जिला मीडिया प्रभारी, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी के साथ ही युवा कांग्रेस जिला महासचिव से जैसे पदों की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं। राजनैतिक दायित्वों के अलावा चोवा साहू अपने समाज में भी काफी सक्रिय हैं।
सामाजिक दायित्वों की बात की जाए तो साहू अध्यक्ष जिला युवा प्रकोष्ठ साहू संघ कवर्धा, उपाध्यक्ष जिला युवा प्रकोष्ठ साहू संघ कवर्धा तथा तहसील युवा प्रकोष्ठ साहू संघ कवर्धा के पदों में रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन कर चुके हैं। मूलत: कृषक व ग्रामीण परिवार के साथ ही क्षेत्र के एक सामाज विशेष से ताल्लुख रखने वाले साहू की गांव, गरीब, किसानो के साथ ही ओबीसी समाज व सभी समाजों में अच्छी छबि है। साहू कला के क्षेत्र में भी अपनी पहचान रखते हैं वे एक कुशल छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता है जिन्होने सुंदर मोर छत्तीसगढ़ जैसे लोकप्रिय फिल्म बनाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस कमेटी पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों की जनभावनाओं के अनुरूप चोवा साहू को राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मौका देती है तो वे एक विजयी प्रत्याशी के रूप में सामनेू आ सकते हैं।
पार्टी पदाधिकारियों ने साहू को दिया समर्थन
यहां बताना लाजिमी होगा कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से चोवा साहू को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर करीब महिनेभर पूर्व ही पूर्व मण्डी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी स. लोहारा के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुण्डा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत स. लोहारा, कौशल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ कबीरधाम सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों सहित समाज के पदाधिकारियों ने एक समर्थन पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपकर उन्हें प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग की है।