December 23, 2024

साधराम के हत्यारों को फासी की सजा देने उठी मांग  सड़को पर उतरे ग्रामीण, सिग्नल चौक पर लगा जाम

  1. खबर योद्धा।

कवर्धा : साधराम यादव के हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आज जहां लालपुरकला के ग्रामीण कवर्धा के सिग्नल चौक पर धरना प्रदर्शन दिये । वहीं सात दिवस के भीतर इन आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है ।

https://youtu.be/naw8InBmMrU

 

आज जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण जन सिग्नल चौक पर एकत्रित हुए वहीं मृतक साधराम के परिजन भी मौजूद थे । परिजनों ने जहां एक करोड रुपए मुआवजे की मांग की वही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी हैं। बिरनपुर की घटना की तरह ही अब कवर्धा के लालपुर क्षेत्र में हुए घटनाक्रम की स्थिति निर्मित होते दिखाई दे रही है । सुरक्षा को लेकर जहां पुलिस बल तैनात थी । इसके साथ ही लोग काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे थे । कवर्धा में पहले जहां झंडा चौक में विवाद हुआ था और लोग कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए थे । आज एक बार फिर से कवर्धा सुलग रहा है । लालपुर की हुई घटना से जहां लोगों में आक्रोश बना हुआ है वहीं अब कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। 

लालपुर में हुई  घटना में जहां 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उसमें एक नाबालिग भी शामिल है इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा  ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे और 5 लख रुपए का चेक प्रदान भी किया ।

 

ग्रामीण जन जहां लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । वहीं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने सहित एक करोड रुपए मुआवजे की मांग की गई है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!