पत्रकार संजय यादव पर जानलेवा हमला: फर्जी एफआईआर के खिलाफ पत्रकारों का भीगते पानी में प्रदर्शन, चक्का जाम की दी चेतावनी
कवर्धा खबर योद्धा।। जिले में पत्रकारों पर हो रहे हमले और उत्पीड़न के मामलों ने मीडिया जगत को झकझोर कर रख दिया है। हाल ही में पत्रकार संजय यादव पर किए गए जानलेवा हमले और उनके खिलाफ दर्ज फर्जी एफआईआर ने पूरे जिले के पत्रकारों में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में जिले के सभी पत्रकारों ने शनिवार को भीगती बारिश के बीच सिग्नल चौक पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया और जिला प्रशासन व पुलिस को उचित कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया ,कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे बाध्य होंगे। करीब 5 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद एएसपी पंकज पटेल मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

घटनाक्रम
पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार, 19 सितंबर को ग्राम हरिनछपरा स्थित छीरपानी वाटर बॉटल कम्पनी की खबर कवरेज के दौरान पत्रकार संजय यादव पर सुनियोजित हमला किया गया। आश्चर्य की बात यह है कि हमले के बाद उल्टा संजय यादव के खिलाफ ही फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी गई। पत्रकारों ने इस घटना को सच की आवाज दबाने और पत्रकारिता के दमन की साजिश बताया है।
प्रमुख मांगें
संजय यादव पर दर्ज फर्जी एफआईआर तत्काल निरस्त की जाए।
छीरपानी वॉटर एवं एस.टी. मसाला उद्योग की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी
सोमवार तक गिरफ्तारी नहीं होती, तो सभी पत्रकार एकजुट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।
पत्रकारों ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ चुप नहीं बैठेगा। पत्रकारों पर हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, पूरे लोकतंत्र की जड़ों पर हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
