December 23, 2024
IMG-20241021-WA0053

पनियाजोब डेम के पास मिली लाश, डूबने से हुई मौत 

राजनांदगाव  खबर योद्धा रमेश निवल (बालू)।।पनियाजोब डेम के पास मिली लाश, प्रथम दृष्टि पानी में डूबने से हुई मौत बताया जा रहा है क्योंकि शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है । पूरा घटनाक्रम इस प्रकार से है 

 

 21/10/24 के सूचक घटना स्थल पनियाजोब डेम के पास बताया कि दिनांक 17/10/24 को मृतक थामस नायगम पिता स्व0 एंथोनी नायगम उम्र 29 साल साकिन कर्बला चौक वार्ड नंबर 04 डोगरगढ, का जो 10/00 बजे सुबह घर से सुरेश इलेक्ट्रीकल में काम करने डोगरगढ जा रहा हू कहकर निकला था, जो घर वापस नही आने पर थाना डोगरगढ में गुम इंसान क्रमांक 118/24 कायम किया गया था । जो परिजन के द्वारा आने जाने वाले बताये कि एक व्यक्ति नग्न अवस्था में सेलमार रास्ता के सामने पनियाजोब डेम में पानी में डूबकर मृतक की मृत्यु हो गया है कि सूचना पर मर्ग क्रमांक 07/24 धारा 194 BNSS कायम कर जांच मे लिया गया । जांच दौरान परिजन से शव का पहचान कार्यवाही कराने पर थामस नायगम पिता स्व0 एंथोनी नायगम उम्र 29 साल साकिन कर्बला चौक वार्ड नंबर 04 

 

डोगरगढ, थाना डोगरगढ, जिला राजनांदगांव रहने वाला बताया । परिजनो के समक्ष शव का निरीक्षण किया गया । जो शव पर किसी भी प्रकार के जाहिरा चोट का निशान नही पाया गया । मृतक की मृत्यु संभवत: पानी में डुबने से हुई है । शव का पी0एम0 कराने हेतु CHC रवाना किया गया ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!