दिनांक 1 सितम्बर विश्व PCOD जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया 

दिनांक 1 सितम्बर विश्व PCOD जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कैंसर केयर एवं प्रसूति गृह, मनसयुक्ति समग्र स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त तत्वाधान में PCOD के समग्र उपचार व जागरूकता के उद्देश्य के साथ एक कार्यशाला रखी गई, कार्यशाला में वरिष्ठ स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमलता जांगड़े द्वारा PCOD के बारे में विस्तृत जानकारी प्रभावित मरीज व उनके परिजनों को दी गई ।

डॉ. जांगड़े ने बताया कि पोली सिस्टिक ओवरीयन डिजीज एक प्रकार की हार्मोनल असंतुल से होने विकार है, जिसमें अंडाशय में छोटे छोटे दाने हो जाते हैँ, प्रमुख लक्षण अनियमित महवारी, चेहरे में पिम्पलस व एकने या अनचाहे बाल, वजन का घटना या बढ़ना, मूड स्विंगस, गर्भ धारण न कर पाना हो सकता है ! PCOD अनुवाआंशिक, अनियमित दिनचर्या, अनहेल्दी डाइट, या तनाव के कारण हो सकती है! कार्यशाला में समग्र स्वास्थ्य सलाहकार चिकित्सक व लाइफ कोच डॉ सुजाता पाण्डेय ने स्वस्थ जीवन शैली, संतुलित आहार, व्यायाम व योग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया साथ ही आजकल की लाइफ स्टाइल के चलते बढ़ते तनाव को दूर करने के विषय में प्रकाश डाला

कार्यशाला के प्रतिभागी बच्चों व उनके परिजनों ने अपने विचार भी साझा किया ।

एक प्रतिभागी ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मुझे PCOD है और उसी के कारण मैं माँ नहीँ बन पा रही तो ख़ुद को काफ़ी अकेला और असहाय महसूस कर रही थी और डर भी था कि क्या ये बीमारी ठीक होगी पर आज की कार्यशाला में बाकी सब से मिल कर लगा मैं अकली नहीँ हूँ और इसका इलाज भी संभव है

कार्यशाला में 25 से ज्यादा मरीज व परिजन उपस्थित थे ।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!