December 23, 2024

जगराता में उमड़ा भक्तो का जनसैलाब, पीजी कॉलेज मैदान हुआ भव्य आयोजन 

IMG-20241007-WA0062

 जगराता में उमड़ा भक्तो का जनसैलाब, पीजी कॉलेज मैदान हुआ भव्य आयोजन 

कवर्धा खबर योद्धा।। नवरात्रि के पावन अवसर पर कवर्धा शहर में माता रानी का जगराता कार्यक्रम एतिहासिक,भव्यता एवं दिव्यता पूर्व हजारों भक्तो के उपस्तिथि में पीजी कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ!

कार्यक्रम के संयोजक श्री चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जस गीत गायक पंडित विवेक शर्मा द्वारा प्रस्तुत जस गीत, मोला बेटा कहीं के बुला ले ओ महामाई ,दीवाना मैं दीवाना महाकाल का मैं दीवाना, मोर दुर्गा दुलौरिन दाई जैसे प्रसिद्ध देवी जस गीतों से देवी के भक्त झूम उठे !

यह आयोजन सनातन संस्कृति जगराता उत्सव समिति के माध्यम से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में माता रानी के आरती के साथ रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चला!

 

कार्यक्रम का शुभारंभ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद संतोष पाण्डेय ने किया तथा उपस्थित भक्तों को संबोधित किया!

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस माता रानी के जगराता कार्यक्रम में जुड़े तथा भक्तों को संबोधित किया!

सनातन संस्कृति जगराता उत्सव समिति इस आयोजन को भव्य और दिव्य,एतिहासिक बनाने वाली कवर्धा के नागरिकों का हृदय से आभार अभिनंदन करता है!

आयोजन में सनातन संस्कृति जगराता उत्सव समिति के सभी सदस्य गण और कवर्धा शहर की आम जनता उपस्थित रहे!

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!