कवर्धा  बैंक में बड़ी चोरी की साजिश नाकाम, आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

  बैंक में बड़ी चोरी की साजिश नाकाम, आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

कवर्धा खबर योद्धा ।।  कबीरधाम जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस की चौकन्नी नजर और तत्पर कार्रवाई से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में चोरी की बड़ी वारदात होने से बच गई। घटना 15 नवम्बर 2025 की रात लगभग 2 बजे की है। रात्रि गश्त पर निकली टीम ने संदिग्ध परिस्थिति देखकर बिना देर किए अलर्ट जारी किया और पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को बैंक के अंदर से गिरफ्तार किया।

 

जानकारी अनुसार, आरक्षक संजय मेरावी एवं आरक्षक जितेन्द्र जायसवाल रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान बैंक के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि बैंक परिसर में लाइट बंद थीं और अंदर अंधेरा था, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ। दोनों आरक्षकों ने तुरंत थाना कुण्डा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसआई जयराम यादव, एचसी भोला यादव, राखेलाल सोनकर, अरुण बघेल, विवेक प्रताप सिंह, सी. सुराज नेताम और जयंत पटेल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीण भी वहां इकट्ठे हो गए। जांच में पाया गया कि आरोपी चैनल गेट के ऊपर से कूदकर अंदर घुस चुका था और भीतर आवाजें भी सुनाई दे रही थीं।

 

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी। साथ ही लॉकर रूम के तीन ताले तोड़कर तिजोरी तक पहुंचने का प्रयास कर रहा था। जब पुलिस और ग्रामीणों ने चारों ओर से घेराबंदी की, तब आरोपी ने बाहर आकर आत्मसमर्पण किया। पकड़े गए युवक की पहचान लवलेश निर्मलकर (26 वर्ष), निवासी ग्राम बीजाभाठा के रूप में हुई। मौके से चोरी के औजारों से भरा बैग और ग्राइंडर मशीन का टूटा पत्ती का हिस्सा बरामद किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने रात्रि गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए थे, जिनका पालन करते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी की घटना को विफल किया। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!