July 23, 2025

ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, NH-30 पर किया चक्का जाम

IMG-20250722-WA0063

ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, NH-30 पर किया चक्का जाम

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कांग्रेस पार्टी के प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन के तहत कवर्धा में आज जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर तंबू तान कर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के विरोध में किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है।

प्रदर्शनकारियों ने “ईडी-सीबीआई हटाओ, अडानी भगाओ – राज्य बचाओ” जैसे नारे लगाए। यह चक्का जाम दोपहर 2 बजे तक जारी रही।

प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो। यातायात प्रभावित होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा,और वाहनों की लंबी कतार  लगी रही।

 

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!