ओबीसी आरक्षण कटौती को लेकर कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना
कांग्रेसियों ने जमकर बोला हल्ला
कवर्धा खबर योद्धा।। जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम ने आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जिसमें उन्हों ने ओबीसी आरक्षण को लेकर अपनी बातों को रखा । कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरीराम साहू ने बताया कि आज
प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पंचायती चुनाव में आरक्षण के श्रेणी में बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग को शामिल नहीं किया जाने को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में जनता तक यह बात पहुचने के लिए अपने पदाधिकारियों को धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता के बीच जाने व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राज्य सरकार द्वारा लागु की गयी नयी आरक्षण व्यवस्था के तहत वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए आरक्षण में एक भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नही है, जबकि प्रदेश की आधी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग का है। इस बहुसंख्यक आबादी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार अन्याय कर रही है।
आरक्षण प्रावधानों में किये गये दुर्भावनापूर्वक संशोधन के चलते त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ओ.बी.सी. आरक्षण खत्म हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम होरीराम साहू ने कहा कि पहले प्रदेश में 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में 25 फीसदी सीटें OBC के लिए आरक्षित होती थी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ओबीसी का आरक्षण लगभग खत्म हो गया है।
साहू ने कहा , प्रदेश की भाजपा सरकार ने साजिश कर OBC आरक्षण में कटौती की है। जिला और जनपद पंचायतों में OBC का आरक्षण ही खत्म कर दिया गया है। 50% आरक्षण के बावजूद नहीं मिली जिला पंचायत अध्यक्ष की 1 भी सीट छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी OBC आरक्षण के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक भी पद OBC को नहीं मिला। प्रदेश में नगरीय निकायों के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण तय किए गए हैं।
कबीरधाम धमतरी, महासमुंद , मुंगेली, में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण भी अनारक्षित हुआ है। प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की एक भी सीट OBC आरक्षित नहीं हुई है।प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ हो रहे घोर अन्याय को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एक-दिवसीय जिला स्तरीय धरना / प्रदर्शन किया गया कांग्रेस इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी होरी राम साहू सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसी शामिल हुए जहां प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सीमा अगम अनंत महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष, लालजी चंद्रवंशी पूर्व मंडी अध्यक्ष , नारायणी तोंडे महामंत्री जिला कांग्रेस, नीलकंठ साहू जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ,गोपाल चंद्रवंशी प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस, विनोद चंद्रवंशी रामचरण पटेल ब्लॉक अध्यक्ष लोहरा, उत्तर दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा, मणिकांत त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा ग्रामीण ,अशोक सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा शहर , लाल बहादुर चंद्रवंशी, आकाश केसरवानी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ वाल्मीकि वर्मा विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, रवि चंद्रवंशी , चोवाराम साहू पूर्व उपाध्यक्ष मंडी कवर्धा, एवं सभी विंग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।