कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली, प्रदेश अध्यक्ष बदला जाए- कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक PCC से नोटिस जारी

कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली, प्रदेश अध्यक्ष बदला जाए- कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक
PCC से नोटिस जारी
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नगरीय निकाय चुनाव में सुपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है परंतु रायपुर उत्तर के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए संगठन में तुरंत बदलाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली है। दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। इस बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इधर दूसरी तरफ भाजपा जोन अध्यक्ष और MIC गठन की तैयारी में लग गई है। रायपुर नगर निगम के 70 विधायक कुंभ स्नान यात्रा पर हैं। कुंभ यात्रा से आने के बाद नगर निगम के द्वारा सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सभापति का चयन होगा सभापति के चयन के बाद मीनल चौबे महापौर का प्रभार लेगी।
उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर निगम के 70 वार्ड को 10 जोन में बांटा गया है प्रत्येक जोन में एक अध्यक्ष होंगे । चुनाव परिणामों को देखते हुए स्पष्ट है कि सभी 10 जोन में भारतीय जनता पार्टी के ही अध्यक्ष होंगे।
ऐसी पहली मर्तबा होगी कि जब कांग्रेस शायद ही जोन अध्यक्षों के लिए दावेदारी कर सके कांग्रेस के पास सभी 10 जून के लिए प्रत्याशी ही नहीं है दरअसल कांग्रेस से मात्र 7 पार्षद ही जीते हैं।
भविष्य में नगर निगम के सामान्य सभा में किसी भी एजेंडा को भाजपा के पार्षद आसानी से पारित करा लेंगे क्योंकि दूसरी तरफ विपक्ष में कांग्रेस के 7 और तीन निर्दलीय मिलकर केवल 10 पार्षद होंगे। इसमें 4 महिला पार्षदों को नगर निगम के कार्य शैली का पूर्वानुभव नहीं है ,यद्यपि राजनीतिक दृष्टिकोण से दमदार विपक्ष का ना होना उचित नहीं माना जाता।