March 13, 2025

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

IMG-20250125-WA0035

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम कलेक्टर सह अध्यक्ष गोपाल वर्मा के द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को निरीक्षण किया गया, उनके द्वारा कारखाना के केन केरियर, मील सेक्शन, बॉयलिंग हाउस, शुगर हाउस तथा पॉवर प्लांट का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।

 

कारखाना के सूचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया। गन्ना आवक की जानकारी तथा पेराई एवं शुगर बेगिग की जानकारी ली गई। इस निरीक्षण के दौरान कारखाना के प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक, महाप्रबंधक प्रशा- महाप्रबंधक वित्त, चीफ इंजीनियर, चीफ केमिस्ट,चीफ केन मैनेजर एवं तकनीकी स्टॉफ उपस्थित थे। 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!