गौमांस मिलने पर सीएम के कड़े तेवर

गौमांस मिलने पर सीएम के कड़े तेवर

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी के मोमिन पारा में बड़ी मात्रा में गौमांस पकड़े जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़े तेवर दिखाये हैं। सोशल मीडिया पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जायें या फिर छत्तीसगढ़ छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि ऐसे अपराधियों की छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं है। सीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या फिर छत्तीसगढ़ छोड़ दे। सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि सनातन आस्था और सामाजिक सद्भावना को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

 

      दरअसल राजधानी रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने का खुलासा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने मोमिन पारा के घर के भीतर कमरों में चाकू-तराजू समेत गौ-मांस भी बरामद किया था।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!