August 2, 2025

ग्रीन आर्मी और सीनियर सिटीजन के पहल पर तालाब और गार्डन में चला स्वच्छता अभियान

IMG-20241002-WA0024

ग्रीन आर्मी और सीनियर सिटीजन के पहल पर

तालाब और गार्डन में चला स्वच्छता अभियान

 

रायपुर खबर योद्धा।। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत अमलीडीह गार्डन और तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। रायपुर शहर की सबसे प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ग्रीन आर्मी आफ रायपुर के चेयरमैन टुटेजा, सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष शरद गुप्ता और गार्डन समिति के अध्यक्ष भरत राम साहू और पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

        शासन के मंशानुरूप स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तालाब और गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाने के बाद उपस्थित लोगों को गुरदीप सिंह टुटेजा , पार्षद प्रतिनिधि नानू ठाकुर, विद्या भूषण दुबे सुनील करमाकर, संजय भौमिक, भारती श्रीवास्तव आदि के द्वारा संबोधित किया गया। आभार प्रदर्शन सीनियर सिटीजन समिति के अध्यक्ष शरद गुप्ता ने किया

 

 

    इस अवसर पर के बी अग्रवाल, शरद गुप्ता, विजय शैवालकर, भरत त्रिवेदी, एम एल ठाकुर, छतर सिंह, डी आर भगत, हीरा दास सहित संदीप सोनी और श्रीमती पूर्णिमा सोनी सपरिवार उपस्थित थे ।

 

उपस्थित सभी लोगों ने गार्डन में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान को चलते रहने की बात कही । स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में नगर निगम जोन क्रमांक 10 के जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। आभार प्रदर्शन शरद गुप्ता ने किया।

 

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!